सिंधी समाज राजनांदगांव का जिला प्रशासन को सहयोग

शेयर करें

राजनांदगांव। सिंधी समाज राजनांदगांव ने कोरोना वायरस संकट के इस दौर में मानव सेवा ही माधव सेवा के भाव को आगे रखते हुये स्वफूर्त होकर जरूरत मन्दो के सहायतार्थ 111000 रूपये का ड्राफ्ट जिला कलेक्टर राजनन्दगांव को सौंपा। 100 कट्टा रामभोग चांवल और 15 किग्रा के 20 डब्बे सोया बीन तेल के गांधी सभा ग्रह पहुंच कर निगम कमिशनर को सुपर्द किया। लीलाराम भोजवानी, सुरेश डुलानी, मुखी मन्नुमल मोटलानी, आवतराम तेजवानी, ब्रम्हानंद बजाज, रूपचंद भीमनानी, अर्जुन गंगवानी, लोकचंद लहरवानी व अमर लालवानी उपस्थित रहे। समाज के सभी वरिष्ठ जनों का भरपूर सहयोग इस पुनीत कार्य के लिये मिला व संपूर्ण सिंधी समाज राजनांदगांव ने मुक्त हस्त से सहयोग किया तथा जिला प्रशासन को आगे किसी भी सेवा के लिये समाज तत्पर रहेगा ऐसा भरोसा दिया।

रीसेंट पोस्ट्स

You cannot copy content of this page