ऋतिक रोशन का सफर सभी के लिए प्रेरणादायक

शेयर करें

मुंबई। बॉलीवुड एक्टर ऋतिक रोशन सफर सभी के लिए प्रेरणादायक रहा है। उनकी कहानी बच्चों के लिए भी प्रेरणा साबित हो रही है। दरअसल, अब उनकी कहानी कक्षा 6 के छात्रों को भी पढ़ाई जा रही है। बच्चों को ऋतिक की कहानी पढ़ाने के पीछे का मकसद उनमें आत्मविश्वास की कमी को दूर करना है। बता दें कि एस चंद पब्लिकेशंस की ‘लाइफ एंड वैल्यूज’ बुक में सेल्फ कॉन्फिडेंस पर बेस्ड चैप्टर के तहत ऋतिक रोशन की कहानी 6वीं के बच्चों को पढ़ाई जा रही है। दरअसल,ऋतिक रोशन ने खुद खुलासा किया था कि बचपन में उन्हें हकलाहट की समस्या थी जिससे वह मुश्किल से बाहर निकल पाए थे। एस चंद पब्लिकेशंस की बुक में शुरू किए ऋतिक रोशन पर चैप्टर की फोटो इंटरनेट पर खूब वायरल हो रही है, जिसमें देखा जा सकता है कि सेल्फ कॉन्फिडेंस के चैप्टर में हकलाहट की परेशानी के खिलाफ ऋतिक रोशन की लड़ाई को शामिल किया गया है। यह फोटो शेयर करते हुए लिखा कि “बोर हो रही थी तो मैंने अपनी भांजी की किताब खोली और यह देखकर सरप्राइज हो गई की 6 क्लास की किताब में ऋतिक रोशन की कहानी पढ़ाई जा रही है। इनसे बेहतर सेल्फ कॉन्फिडेंस कौन सिखा सकता है। आप पर गर्व है।”

रीसेंट पोस्ट्स

You cannot copy content of this page