प्यार मुफ्त है, इसे बांटे : करिश्मा कपूर

शेयर करें

बॉलीवुड की दिग्गज अभिनेत्री करिश्मा कपूर ने अपने प्रशंसकों को लोगों में प्यार बांटने की सलाह दी है क्योंकि इस काम के लिए किसी को पैसे खर्च करने की जरूरत नहीं है, यह मुफ्त है। दरअसल, करिश्मा ने शनिवार को इंस्टाग्राम पर अपनी एक बेहद ही प्यारी सी तस्वीर साझा की हैं, जिसमें वह एक रेड टी-शर्ट और ब्लैक पैंट में दीवार पर टेंक लगाए खड़ी नजर आ रही हैं। इसमें करिश्मा ने जिस टी-शर्ट को पहन रखा है, उसमें लव इज फ्री लिखा है। अपनी इस तस्वीर के कैप्शन में अभिनेत्री लिखती हैं, प्यार मुफ्त है..इसका प्रसार करें। हैशटैगसेटरडेवाइव हैशटैगस्टेहोमस्टेसेफ। करिश्मा की इस तस्वीर को मलाइका अरोड़ा और उनकी छोटी बहन करीना कपूर खान सहित 92,432 लोग लाइक कर चुके हैं। उनके प्रशंसकों ने इस पर तमाम कमेंट्स भी किए हैं। एक ने लिखा है, आप आज भी बेहद खूबसूरत हैं। किसी ने लिखा है, लाल रंग आप पर खूब जंचता है। अभिनय की बात करें, तो करिश्मा ने हाल ही में वेब सीरीज मेंटलहुड से डिजिटल में अपना डेब्यू किया है। इसमें उन्होंने अपने दमदार अभिनय से एक बार फिर से लोगों के दिलों को जीत लिया है।

रीसेंट पोस्ट्स

You cannot copy content of this page