सोने के दाम 45,000 के नीचे, कच्चे तेल में मजबूती

शेयर करें

मुंबई। सोने में गुरुवार को छोटे दायरे में कारोबार हो रहा है। कोरोना संक्रमण जल्द पीक आउट होने की उम्मीद से सोने पर दबाव है। वहीं बेस मेटल्स की बात करें तो अच्छे ग्लोबल संकेतों के कारण ज्यादातर बेस मेटल्स में मजबूती देखने को मिल रही है। एमसीएक्स पर सोने के दाम 45,000 रुपए के नीचे नजर आ रहे हैं। सोना रिकॉर्ड स्तर से करीब 900 रुपये नीचे दिख रहा है। बाजार को यूएस जॉबलेस क्लेम्स के आंकड़ों का इंतजार है। दुनिया भर में लिक्विडिटी बढ़ने से सोने को निचले स्तर पर सहारा मिल रहा है। कोरोना के संक्रमण में कमी आने की उम्मीद से सोने पर दबाव बना है। वहीं ओपेक और उसके सहयोगी देशों की बैठक से पहले कच्चे तेल में आज अच्छी मजबूती देखने को मिल रही है। एमसीएक्स पर क्रूड के दाम करीब 5 फीसदी बढ़े हैं, वहीं ब्रेंट 33 डॉलर के ऊपर कारोबार कर रहा है। माना जा रहा है कि ओपेक और सहयोगी देश उत्पादन में 1-1.5 करोड़ बैरल की कटौती कर सकते हैं। एमसीएक्स पर क्रूड के दाम 5 फीसदी से ज्यादा बढ़े हैं। ब्रेंट में भी तेजी दिख रही है। इसके दाम 32 डॉलर के ऊपर नजर आ रहे हैं।

रीसेंट पोस्ट्स

You cannot copy content of this page