कोरोना के चलते उबर और फ्लिपकार्ट ने मिलाया हाथ

शेयर करें

नई दिल्ली। लॉकडाउन के दौरान लोगों तक जरूरी सामान पहुंचाने के लिए उबर ने फ्लिपकार्ट के साथ साझेदारी की है। दोनों कंपनियों ने कहा है कि हम इस मुश्किल समय में लोगों तक खाने-पीने के साथ जरूरी सामान पहुंचाना चाहते हैं, हम सरकार के दिशा-निर्देश का भी पालन करने वाले है। उबर इंडिया ने साफ किया है कि लोगों तक सामान पहुंचाने के लिए किसी तरह का चार्ज नहीं वसूला जाएगा। इसके साथ ही डिलीवरी के दौरान जितना पैसा आएगा, उतना उन ड्राइवर्स को दे दिया जाएगा, जो लोगों तक अपनी जान खतरे में डालकर सामान डिलीवर कर रहे हैं। उबर के मुताबिक, यह सेवाएं सबसे पहले दिल्ली, मुंबई और बेंगलूरू के लोगों को मिलेंगी। धीरे-धीरे इन सेवाओं का विस्तार देश भर में किया जाएगा।

रीसेंट पोस्ट्स

You cannot copy content of this page