खाली स्टेडियम में भी आईपीएल खेलने को तैयार हैं कमिंस

शेयर करें

मेलबर्न। ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर पैट कमिन्स ने कहा है कि वह दर्शकों के बिना भी इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) खेलने के लिए तैयार हैं। कमिन्स आईपीएल के सबसे महंगे विदेशी खिलाड़ी हैं। इस खिलाड़ी ने कहा कि टी20 क्रिकेट टूर्नामेंट के कारण कोरोना महामारी से परेशान लोगों को राहत मिलेगी हालांकि अब भी पहली प्राथमिकता लोगों का स्वास्थ्य और सुरक्षा होनी चाहिए।

आईपीएल पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार 29 मार्च से मुंबई में शुरू होना था पर कोरोना महामारी के कारण इसे स्थगित करना पड़ा है। इस महामारी के कारण यह टी20 टूर्नामेंट 15 अप्रैल तक टाल दिया गया है। कमिन्स से पूछा गया कि क्या वह बिना दर्शकों के ही मैचों का आयोजन करने का समर्थन करेंगे, उन्होंने कहा, ‘निश्चित तौर पर। मैं उस हर चीज का समर्थन करूंगा जिसमें इस बड़े टूर्नामेंट का सुरक्षित आयोजन हो सके।’

कमिन्स को कोलकाता नाइटराइडर्स ने 15.5 करोड़ रुपये में खरीदा था इस कारण वह लीग के सबसे महंगे विदेशी खिलाड़ी बन गये थे। उन्हें उम्मीद है कि यह टूर्नामेंट होगा पर अगर जल्द ही इसका आयोजन होता है तो उन्हें हैरानी होगी। उन्होंने कहा, ‘प्रत्येक गेंद पर चाहे छक्का पड़े या विकेट मिले जो जबरदस्त शोर उठता है, वहां जो माहौल बनता है उसी को देखकर हमें भारत में खेलना अच्छा लगता है।’

कमिन्स ने कहा, ‘अगर ऐसा नहीं होता तो इसकी कमी खलेगी पर अगर दर्शकों के बिना भी इसका आयोजन किया जाता है तो मुझे इसमें कोई शक नहीं कि यह टूर्नामेंट शानदार रहेगा।”

रीसेंट पोस्ट्स

You cannot copy content of this page