आईएसएसएफ रनिंग टारगेट विश्व चैंपियनशिप स्थगित

शेयर करें

​नई दिल्ली। आईएसएसएफ रनिंग टारगेट विश्व निशानेबाजी चैंपियनशिप स्थगित हो गयी है। फ्रेंच निशानेबाजी महासंघ ने कोरोना महामारी को देखते हुए यह रनिंग टारगेट विश्व चैम्पियनशिप स्थगित करने की घोषणा की है। यह चैंपियनशिप नौ से 19 जून तक वहां होनी थी। चीन से फैले घातक कोरोना वायरस के कारण ओलिंपिक सहित कई बड़े खेल मुकाबलों को अभी स्थगित या रद्द कर दिया गया है। इसी वजह से रनिंग टारगेट विश्व चैंपियनशिप को भी स्थगित करना पड़ा है। इस बारे में फ्रेंच महासंघ ने कहा कि टूर्नामेंट को स्थगित करने का फैसला कोरोना वायरस महामारी के कारण लिया गया है। अब यह टूर्नमेंट अगले साल यानी 2021 में होगा। कोरोना महामारी के कारण निशानेबाजी के सारे निर्धारित टूर्नामेंट स्थगित कर दिए गए हैं। इससे पहले टोक्यो ओलिंपिक खेलों को भी साल 2021 तक के लिए स्थगित कर दिया गया था।

रीसेंट पोस्ट्स

You cannot copy content of this page