कोरोना के कारण पुजारा का ग्लूस्टरशर से करार रद्द

शेयर करें

लंदन। कोरोना वायरस के कारण भारतीय टेस्ट टीम के बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा को करारा झटका लगा है। इंग्लैंड की काउंटी टीम ग्लूस्टरशर ने पुजारा के साथ किया अपना करार रद्द कर दिया है। क्लब ने कहा कि 2020 के सत्र में पुजारा की शानदार बल्लेबाजी को देखने का अवसर नहीं मिलेगा। जैसा की आप जानते हैं कि मई-2020 तक कोई खेल मुकाबले नहीं हो सकते हैं। उसने कहा, ‘कोविड-19 का प्रभाव पूरे देश में इस समय बढ़ रहा है और हमें इसे लेकर वास्तविकता हाल को समझना होगा क्योंकि हो सकता है कि बिना क्रिकेट का यह कार्यकाल बढ़ जाए।’ पुजारा को काउंटी के साथ छह चैम्पियनशिप मैच खेलने थे। उल्लेखनीय है कि कोविड-19 का असर सभी खेलों पर पड़ा है। इस कारण टोक्यो ओलिंपिक स्थगित हो गया जबकि इंडियन प्रीमियर लीग और टी-20 विश्व कप पर भी आशंकाएं लग लगी हैं।

रीसेंट पोस्ट्स

You cannot copy content of this page