मजबूती के साथ खुले बाजार

शेयर करें

मुंबई। वै‎श्विक बाजारों से‎ ‎मिले अच्छे संकेतों की वजह से बुधवार के कारोबारी ‎दिन सेंसेक्स और निफ्टी में जोरदार तेजी देखने को मिल रही है। सेंसेक्स में करीब 525 अंकों की बढ़त देखने को मिल रही है। दिग्गज शेयरों के साथ ही मिडकैप और स्मॉल कैप शेयरों में भी तेजी देखने को मिल रही है। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 1.21 फीसदी की कमजोरी के साथ कारोबार कर रहा है। स्मॉलकैप शेयरों में भी खरीदारी नजर आ रही है। बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 1.14 फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है। तेल-गैस शेयरों में भी आज कमजोरी नजर आ रही है। बीएसई का ऑयल एंड गैस इंडेक्स 1.09 फीसदी की मजबूती के साथ कारोबार कर रहा है। आज के कारोबार में चौतरफा खरीदारी देखने को मिल रही है। बैंकिंग, मेटल, फार्मा, ऑटो और आईटी शेयरों में सबसे ज्यादा तेजी देखने को मिल रही है। वहीं, रियल्टी, एफएमसीजी शेयरों में भी अच्छी खरीदारी देखने को मिल रही है। बैंक शेयरों में जोरदार खरीदारी के चलते बैंक निफ्टी 2.25 फीसदी की मजबूती के साथ 19,923.05 के स्तर पर नजर आ रहा है। बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स करीब 580 अंक की मजबूती के साथ 31,230 के आसपास कारोबार कर रहा है। वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी करीब 180 अंक की मजबूती के साथ 9,175 के आसपास कारोबार कर रहा है।

रीसेंट पोस्ट्स

You cannot copy content of this page