डॉलर के मुकाबले रुपया 25 पैसे मजबूत

शेयर करें

मुंबई । घरेलू शेयर बाजारों में सकारात्मक शुरुआत के चलते भारतीय रुपया बुधवार को शुरुआती कारोबार के दौरान 25 पैसे की मजबूती के साथ 76.02 के स्तर पर आ गया। मुद्रा कारोबारियों ने कहा कि घरेलू शेयर बाजारों में बढ़त के चलते रुपए में मजबूती देखने को मिली, हालांकि कोरोना वायरस महामारी के चलते चिंता बनी हुई हैं। अंतरबैंक विदेशी मुद्रा बाजार में रुपया 76.07 के भाव पर खुला और इसने आगे मजबूती हासिल करते हुए अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 76.02 के उच्च स्तर को छुआ, जो पिछले बंद भाव से करीब 25 पैसे की वृद्धि दर्शाता है। विदेशी मुद्रा बाजार 14 अप्रैल को बाबा साहेब आम्बेडकर जयंती के कारण बंद था।

रीसेंट पोस्ट्स

You cannot copy content of this page