सफेद दाढ़ी में दिखे गावसकर

शेयर करें

मुम्बई। महान बल्लेबाज सुनील गावसकर को अभी तक आपने क्लीन शेव देखा होगा पर देश में लॉकडाउन के बाद उनका अलग ही अंदाज देखने में आया है। आम लोगों की तरह ही गावस्कर भी लॉकडाउन से खासे प्रभावित हुए हैं। नये वीडियो में वह बढ़ी हुई सफेद दाढ़ी से दिख रहा है। गावस्कर की दाढ़ी का बढ़ना लॉकडाउन के कारण सैलून के बंद होने से जुड़ा है। 70 वर्षीय गावसकर पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर रमीज राजा के साथ एक यूट्यूब वीडियो में बढ़ी हुई सफेद दाढ़ी में नजर आए। उन्होंने इसका कारण भी बताया। गावसकर ने कहा, ‘दाढ़ी बढ़ गई है क्योंकि पुराने घर में आया तो सामान सारा नए घर में रह गया।’ उन्होंने बताया कि वह अपने पुराने घर में आए थे और इसी दौरान लॉकडाउन हो गया था। इस कारण उनकी शेविंग किट भी दूसरे घर में रह गई। उन्होंने आगे कहा, ‘वैसे भी अब हमें कौन देखने वाला है। सबसे अहम चीज है कि अब तक बीवी ने कोई आपत्ति नहीं जताई है।’ इस पर रमीज भी हंसते हुए कहते हैं यह बड़ी बात है।

रीसेंट पोस्ट्स

You cannot copy content of this page