यूट्यूबर नामरा कादिर ने हनी ट्रैप में फंसाकर शख्स से वसूला 80 लाख रुपया, अब गिरफ्तार होकर पहुंची हवालात में, जानिए पूरा किस्सा


गुरूग्राम। सोशल मीडिया यूजर्स और खासकर यूट्यूब पर समय बिताने वाला हर शख्स फेमस यूट्यूबर नामरा कादिर को जानता है। लेकिन अब इसी शातिर हसीना को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। वह दिखने में जितनी खूबसूरत है, लेकिन उसकी जब असलियत सामने आई तो लोग चौंक गए। क्योंकि वह हनीट्रैप में फंसाकर लोगों से लाखों रुपए लूटती है। उसने एक बिजनेसमैन को हनीट्रैप में फंसाकर उससे 80 लाख रुपए की वसूली की है। इसके लिए उसने कारोबारी के साथ एक रात होटल में भी गुजारी। हैरानी की बात यह है कि नामरा के इस कांड में उसके पति ने भी साथ दिया। पुलिस हसबैंड की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है।

इस शातिर हसीना की देखिए खूबसूरत तस्वीरें…

अमीरों को हनीट्रैप में फंसाकर उनसे पैसे वसूली करने वाली शातिर यूट्यूबर नामरा कादिर के यूट्यूब पर 6 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स हैं। उसे इंस्टाग्राम पर 2 लाख से ज्यादा यूजर्स उसे फॉलो करते हैं। लेकिन अब जब सच्चाई सामने आई तो यही फैन चौंक गए। 24 नवंबर को एक बिजनेसमैन ने गुरुग्राम के सेक्टर-50 थाने में उसके खिलाफ धोखाधड़ी की शिकायत दर्ज करवाई है। इसके बाद से कई लोगों ने उसको अनफॉलो करना शुरू कर दिया है।
गुरूग्राम पुलिस ने बताया कि नामरा कादिर ने अपना गुनाह कबूल कर लिया है। वहीं धोखाधड़ी के मामले में कोर्ट ने नामरा को 4 दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा है। पुलिस उससे पूछताछ करेगी, साथ ही पता लगाएगी इस फर्जीवाड़े में पति के अलावा और कौन-कौन साथ है। वहीं उसके पति और सह आरोपी मनीष बेनीवाल की तलाश की जा रही है। बता दें कि हरियाणा के गुरुग्राम के बादशाहपुर निवासी एक बिजनेसमैन ने नामरा कादिर और उसके पति मनीष के खिलाफ पुलिस में मामला दर्ज कारया है। कारोबारी विज्ञापन एजेंसी चलाते हैं। कारोबारी ने बताया कि कुछ समय पहले ही नामरा के संपर्क में आए थे। उसके एक एड के चलते जान पहचान हुई थी। नामरा से पहली बार रेडिसन होटल सोहना रोड पर मिला था। इसके बाद उसने मुझे विराट बैनीवाल से भी मिलवाया कि वो भी एक यू ट्यूबर है और उसका दोस्त है।
बिजनेसमैन ने बताया कि जान पहचान होने के बाद काम के चलते नामरा ने मुझसे मेरी फर्म में काम करने के लिए हां कहा और दो लाख एडवांस पेमेंट मांगे। उसने कहा कि मेरी बहन की शादी है, इन पैसों तो लौटा देगी। मैंने उसे एडवांस भी दे दिए। फिर नामरा ने मुझसे कहा कि काम सिर्फ बहाना था, वह मुझे पसंद करती है और मुझसे शादी करना चाहती है। मैं भी उसकी बातों में आ गआ और उसके साथ घूमने-समय बिताने लगा।
