टीवी पर दोबारा होगा बालिका वधू का प्रसारण

शेयर करें

दूरदर्शन पर रामायण, महाभारत के साथ 80-90 के दशक के कार्यक्रमों के लौटने के बाद अब दूसरे चैनल्स ने भी अपने पुराने आइकॉनिक सीरियल को दोबारा से प्रसारित करने के फैसला किया है। इसी कड़ी में कलर्स चैनल ने भी 8 सालों तक सबसे लंबे चलने वाले शोज में से एक बालिका वधू का टीवी पर दोबारा से प्रसारण करने का फैसला लिया है। इसकी जानकारी अनूप सोनी ने दी है। उन्होंने ट्वीटर पर बालिका वधू शो से जुड़ी कई तस्वीरें साझा कर लिखा कि ‘बालिका वधू ने कलर्स पर कमबैक कर लिया है। देखें सोमवार से शुक्रवार शाम 6 बजे। मैं इस आइकॉनिक शो का हिस्सा बनकर खुद को लकी समझता हूं।’ बता दें कि अनूप सोनी ने बालिका वधू ने भैरों धर्मवीर सिंह का रोल प्ले किया था। इसकी कहानी के लीड रोल में अविका गौर और अविनाश मुखर्जी शामिल थे। उन्होंने आनंदी और जगदीश के बचपन का रोल प्ले किया था। इस शो में प्रत्युषा बनर्जी भी थी, जिन्होंने आत्महत्या कर ली। प्रत्युषा ने शो में आनंदी का यंग कैरेक्टर प्ले किया था। वहीं, शशांक व्यास ने बड़े जगदीश का रोल प्ले किया था। इस शो ने अपने वक्त में जबरदस्त टीआरपी हासिल की थी, लेकिन अब सवाल है कि दूरदर्शन को लॉकडाउन में जितना प्यार मिला, उतना प्यार बालिका वधू को मिल पायेगा।

रीसेंट पोस्ट्स

You cannot copy content of this page