चाइनीज रेस्टोरेंट के शेफ की सैलरी सुन दंग रह गए गडकरी

शेयर करें

केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी भाषणों के दौरान कई दिलचस्प किस्से सुनाने के लिए जाने जाते हैं। नितिन गडकरी खानपान के शौकीन हैं। प्योर वेजीटेरियन गडकरी अक्सर तमाम होटल और रेस्टोरेंट में खाने के लिए जाते हैं। उनको इंडियन के अलावा चाइनीज़ खानपान भी खासा पसंद है। एक कार्यक्रम में गडकरी ने बताया था कि वे जब मुंबई में होते हैं तो शाहरुख खान के घर के पास स्थित ताज लैंड्स एंड होटल जरूर जाते हैं।

नितिन गडकरी ने बताया था कि ताज लैंड्स एंड होटल चाइनीज रेस्टोरेंट है। मैं खाने का शौकीन हूं तो अलग-अलग जगह जगहों पर जाता रहता हूं। वहां भी अक्सर जाता रहता था। उस रेस्टोरेंट में डेविड नाम का एक शेफ था।

नितिन गडकरी कहते हैं कि उस शेफ ने आते जाते मुझे पहचान लिया था और फीडबैक लिया करता था। एक दिन मैंने बातों ही बातों में उससे पूछा कि, डेविड तुम कहां के रहने वाले हो? उसने बताया कि मैं हांगकांग का हूं। यह सुनकर मैं चौक गया। मैंने उससे पूछा कि तुम यहां क्यों आए हो? तो उसने बताया कि मैं घूमता रहता हूं।गडकरी ने से शेफ से आगे सवाल किया, यहां कहां रहते हो तो? उसने बताया कि होटल में ही ऊपर कमरा मिला हुआ है। मैंने आगे पूछा कितनी तनख्वाह कितनी मिलती है? तो उसने बड़े भारी मन से कहा ज्यादा नहीं मिलता है, बस 15 लाख। गडकरी ने कहा बस 15 लाख? उन्होंने शेफ की सैलरी बताते हुए उसकी तुलना कमिश्नर की सैलरी से कर दी।

आपको बता दें कि केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी पिछले दिनों एक कार्यक्रम में शामिल हुए थे। इसी कार्यक्रम में उन्होंने अपने खान-पान और लाइफस्टाइल पर बातचीत करते हुए बताया था कि कभी उनका वजन 135 किलो हुआ करता था जिसे घटाकर सिर्फ 89 किलो कर लिया है। गडकरी ने बताया था कि वह हर दिन अनिवार्य तौर पर योग और प्राणायाम करते हैं।

नितिन गडकरी ने कहा था कि मैं जिन शहरों में रहा हूं, वहां के तमाम अच्छे रेस्टोरेंट्स और होटल के बारे में जानकारी है। आप मुझसे पूछ सकते हैं। शाम में 7 बजे के बाद सोचता हूं कि आज किस रेस्टोरेंट में खाने जाऊं। अब मेरा खाना कम हो गया है लेकिन खाने की नीयत नहीं बदली है

 

रीसेंट पोस्ट्स

You cannot copy content of this page