पुलिस ने विभिन्न गांवों में जाकर कोरोना वायरस के यमराज रूप को दिखाया

शेयर करें

कवर्धा। जिले की पुलिस चैकी चारभाठा के अंतर्गत बाजार चारभाठा, गोछिया, मुंगेलीडीह, खैरझिटी, बंदोरा, डिझरीनी, बम्हनी धमकी नवागाव आदि गांवों में कोविड 19 के संक्रमण को फैलने से रोकने तथा बचाव के लिए कोरोना वायरस एवं यमराज बनाकर लोगों के बीच प्रचार प्रसार किया गया।

पुलिस अधीक्षक केएल ध्रुव के निर्देशन एवं अति पुलिस अधीक्षक अनिल सोनी तथा उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय बी.आर मण्डावी के मार्गदर्शन में चैकी प्रभारी गीतांजली सिन्हा द्वारा स्टाफ के साथ वैश्विक महामारी कोविड 19 के संक्रमण को रोकने के लिए केन्द्र सरकार द्वारा बनाए गए नए लॉक डाउन के विषय में जानकारी दी और लोगों को जागरुक किया। इस दौरान पुलिस ने लोगोें से घूम-घूमकर लाक डाउन का पालन करने व सोशल डिस्टेंसी का हर हाल में हर जगह पालन करने तथा मास्क या गमछा से मुंह और नाक को ढके बिना बाहर नहीं निकलने की अपील की। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि बिना किसी काम के घर से बाहर घूमते या बैठे पाए जाने पर कठोर कानूनी कार्यवाही की जाएगी। चैकी स्टॉफ प्रधान आरक्षक अश्वनी पाण्डे द्वारा यमराज व आरक्षक तारकेश्वर देवदास ने कोरोना वायरस का रूप लेकर बाइक व शासकीय वाहन से गांव गांव पहुंचकर लोगों को जागरूक किया। इस दौरान सउनि नरेन्द्र सिंह, बलदाऊ भट्ट, लवकेस खरे, आरक्षक शशांक तिवारी, हेमंत राजपूत, भूषण पाटले, ईश्वरी साहू म. आर मंजूषा धुर्वे, चालक आर. आसिफ खान का विशेष योगदान रहा।

रीसेंट पोस्ट्स

You cannot copy content of this page