ऐश्वर्या के गाने ‘सलाम’ पर डांस करती दिखीं जान्हवी कपूर

शेयर करें

मुंबई। कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए इन दिनों पूरे देश में लॉकडाउन चल रहा है। ऐसे में आम लोगों की ही तरह फिल्मी सितारे भी अपने घरों में कैद हैं और अपने फैंस से जुड़े रहने के लिए सोशल मीडिया का सहारा ले रहे हैं और लगातार अपनी एक्टिविटीज फैंस के साथ शेयर कर रहे हैं। इस बीच जान्हवी कपूर ने भी अपना एक वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया है, जिसमें वह ऐश्वर्या राय की फिल्म ‘उमराव जान’ के सुपरहिट सॉन्ग ‘सलाम’ पर डांस करती दिख रही हैं। इस वीडियो में जान्हवी अपनी डांस क्लास में दिखाई दे रही हैं और वह काफी खूबसूरती के साथ डांस करती दिख रही हैं। इस वीडियो शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा कि “डांस क्लास की याद आ रही है, पर कहीं भी और हर जगह क्लासरूम हो सकता है।” बता दें जान्हवी का यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है और इसे अब तक 11 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है। हालांकि जान्हवी कपूर सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। इन दिनों वह अपनी बहन खुशी कपूर के साथ आइसोलेशन में हैं और आए दिन बहन के साथ फन एक्टिविटीज की फोटोज और वीडियोज वह शेयर करती रहती हैं।

रीसेंट पोस्ट्स

You cannot copy content of this page