कनाडा- पुलिस का भेष धारणकर बंदूधारी ने की अंधाधुंध फायरिंग, 16 लोगों की मौत

शेयर करें

टोरंटो । कनाडा के नोवा स्कोटिया प्रांत में लोमहर्षक वारदात में एक दर्जन से अधिक लोगों ने प्राण गंवाने की खबर से यहां सनसनी फैल गई है। जानकारी के अनुसार पुलिस अधिकारी का भेष धारणकर एक बंदूकधारी ने लोगों के घर में घुसकर गोलियां चलाईं और उनके घरों को जला दिया। इस भीषण हमले में 16 लोगों की मौत हो गई। रविवार को हुए इस हमले को कनाडा के इतिहास का सबसे घातक हमला बताया जा रहा है। अधिकारियों के मुताबिक संदिग्ध हमलावर भी मारा गया है। स्‍थानीय अधिकारियों ने बताया कि मृतकों में पुलिस का एक अधिकारी भी शामिल है। पुलिस ने बताया कि घटनास्थल पोर्टापिक के छोटे और ग्रामीण कस्बे के एक घर के अंदर और बाहर कई शव बरामद किए गए। अन्य स्थानों पर भी शव मिले। अधिकारी मान रहे हैं कि हमलवार ने पहले अपने लक्ष्यों को निशाना बनाया लेकिन बाद में वह अंधाधुंध गोलीबारी करने लगा।

रात में, पुलिस ने कस्बे के निवासियों को घर बंद रखने और भूमिगत तल में रहने की सलाह देनी शुरू कर दी थी। इलाके के कई घरों को आग के हवाले भी कर दिया गया। पुलिस ने बंदूकधारी की पहचान 51 वर्षीय गैब्रियल वोर्टमैन के तौर पर की है जो कभी-कभी पोर्टापिक में भी रहता था। अधिकारियों ने बताया कि उसने पुलिस की वर्दी पहनी हुई थी और उसकी कार रोयल कनाडियन माउंटेड पुलिस (आरसीएमपी) की क्रूजर जैसी लग रही थी। पुलिस ने पहले घोषणा की थी कि उन्होंने एनफील्ड इलाके के गैस स्टेशन से वोर्टमैन को गिरफ्तार कर लिया है लेकिन उसे बाद में कहा कि वह मारा गया। नोवा स्कोस्टिया के प्रमुख स्टीफन मैक्नील ने कहा, ‘यह हमारे प्रांत के इतिहास में हिंसा का सबसे नृशंस कृत्य है।’ आरसीएमपी के प्रवक्ता डेनियल ब्रायन ने संदिग्ध के अलावा 16 लोगों के मारे जाने की पुष्टि की।

रीसेंट पोस्ट्स

You cannot copy content of this page