रोजगार गारंटी योजना के अन्तर्गत ग्राम सरहर का कार्य देखने पहुँचे जिला कांग्रेस अध्यक्ष डॉ.चौलेश्वर चन्द्राकर

शेयर करें

जांजगीर/चांपा। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के पहल पर महात्मा गांधी रोजगार गारंटी योजना के अन्तर्गत जांजगीर चांपा जिले में 1 अरब 44 करोड़ लागत का 3500 कार्य स्वीकृति हुई है। जिला कांग्रेस कमेटी के नवनियुक्त अध्यक्ष डॉ चौलेश्वर चन्द्राकर ने जिला कांग्रेस प्रवक्ता द्वय रफीक सिद्दीक़ी व शिशिर द्विवेदी के माध्यम से विग्यप्ति जारी कर भूपेश बघेल नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार की मनरेगा योजना को सराहनीय कदम बताया है। साथ ही मजदूरों से संवाद करते हुए कहा कि कोरोना वायरस से बचाव एवं संक्रमण रोकने मनरेगा के तहत फिजिकल डिस्टेंस, स्वच्छता, सभी मजदूरों के चेहरे में मास्क या गमछे का उपयोग अनिवार्य रूप से किया जाना चाहिए।

विकासखंड सक्ती के ग्राम पंचायत सरहर के मजदूर भाई बहन सरकार द्वारा कोरोना से बचाव हेतु सभी नियमों व निर्देशों का पालन करते दिखे। जिला जांजगीर चांपा के ग्रामीण जनजीवन के विकास के लिए 1 अरब 44 करोड़ की राशि स्वीकृत होना सौभाग्य कारी बताया। लॉक डाउन की स्थिति में भी रोजगार गारंटी योजना से मजदूरो को स्थानीय स्तर पर पर्याप्त काम मिलेगा। इसके अलावा नरवा, गरवा, घुरवा, बाड़ी, गौठान, नाला बधान के स्वीकृति कार्य प्राथमिकता से प्रारंम्भ कराने एवं 15 जून के पहले पूर्ण होने की बात कही है। जिलाध्यक्ष चन्द्राकर ने मजदूरों को एक सप्ताह के अंदर भुगतान सुनिश्चित किया जाना जरूरी है। आज सभी मजदूरों से मिलकर उनका कुशल क्षेम जाना अधिकतर मजदूर श्रम विभाग में पंजीकृत है। जिस कारण उन्हें श्रम विभाग द्वारा संचालित सभी योजनाओं का फायदा मिलेगा। श्री चन्द्राकर ने अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्रीमती सोनिया गांधीए राहुल गांधीए पी एल पुनियाए छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेलए पंचायत मंत्री टी एस सिंहदेव, विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरण दास महंत ए मोहन मरकाम के प्रति आभार माना है।

रीसेंट पोस्ट्स

You cannot copy content of this page