ICC का पहला अंडर-19 विमेंस वर्ल्ड कप टूर्नामेंट 2023 : 14 जनवरी से – 29 जनवरी तक

शेयर करें

न्यूज़ डेस्क। पहला मैच होम टीम साउथ अफ्रीका के खिलाफ शाम 5:15 बजे से बेनोनी के स्टेडियम में होगा। 16 टीमों के टूर्नामेंट में कुल 41 मैच होंगे। 29 जनवरी को फाइनल खेला जाएगा। साउथ अफ्रीका टूर्नामेंट होस्ट कर रहा है। अंडर-19 वर्ल्ड कप के बाद 9 फरवरी से यहां विमेंस टी-20 वर्ल्ड कप भी होगा। बेनोनी और पोचेस्ट्रूम शहर के 4 स्टेडियम में अंडर-19 वर्ल्ड कप के सभी मैच खेले जाएंगे।

टीम इंडिया शेफाली वर्मा की कप्तानी में उतरी है। 15 सदस्यीय स्क्वॉड की उप कप्तान श्वेता सेहरावत हैं। भारत की सीनियर टीम से खेल चुकीं विकेटकीपर ऋषा घोष भी टीम में शामिल हैं। शनिवार शाम 5:15 बजे बेनोनी के विलोमूर पार्क स्टेडियम में भारत का पहला मैच साउथ अफ्रीका से होगा। 16 जनवरी को दोपहर 1:30 बजे यूएई से दूसरा और 18 जनवरी को शाम 5:15 बजे स्कॉटलैंड से भारत का तीसरा मैच होगा। सभी मैच बेनोनी में ही होंगे।

रीसेंट पोस्ट्स

You cannot copy content of this page