बड़ा विमान हादसा: नेपाल में काठमांडू से पोखरा जा रहा प्लेन क्रैश, सभी 72 यात्रियों की मौत; 5 भारतीय भी थे सवार

शेयर करें
काठमांडु (एजेंसी)। नेपाल की राजधानी काठमांडू से पोखरा के लिए उड़ान भरने वाला येती एयरलाइंस का एटीआर 72 विमान रविवार सुबह कास्की जिले के पोखरा में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। येती एयरलाइंस के प्रवक्ता सुदर्शन बरतौला ने इस घटना की जानकारी दी है। साथ ही उन्होंने यह भी कहै कि पुराने हवाई अड्डे और पोखरा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के बीच दुर्घटनाग्रस्त हुए इस विमान में कुल 68 यात्री और चालक दल के चार सदस्य सवार थे। सभी 72 लोगों की मौत हो चुकी है। इनमें 5 भारतीय यात्री भी शामिल हैं।दुर्घटना के बाद फिलहाल एयरपोर्ट को बंद कर दिया गया है। राहत और बचाव अभियान चलाया जा रहा है।
Dozens kills in Nepal passenger plane crash | News | Al Jazeera

लैंडिंग के दौरान हुआ हादसा
मीडिया रिपोट्र्स के अनुसार, विमान में पहले आग लगी और उसके बाद लैंडिंग के दौरान रनवे पर क्रैश हो गया। बता दें कि पोखरा हवाई अड्डे का इलाका पहाडिय़ों से घिरा हुआ है. चश्मदीदों ने हादसे के बाद धुएं के गुबार को देखा।

बाग बुझाने के प्रयास जारी
एक और अहम बात सामने आई है। काठमांडू में मौसम खराब था और यति एयरलाइन के एटीआर-72 विमान ने तय समय पर ही उड़ान भरी थी। इस विमान को कैप्टन कमल केसी उड़ा रहे थे। यति एयरलाइंस के प्रवक्ता सुदर्शन बरतौला ने बताया कि आग को बुझाने के प्रयास किए जा रहे हैं। इसी के साथ रेस्क्यू ऑपरेशन भी शुरू हो गया है।

रेस्क्यू ऑपरेशन चल रहा है
स्थानीय अधिकारी गुरुदत्त ढकाल ने एएफपी को बताया कि मलबे में आग लगी हुई थी और बचावकर्मी आग बुझाने की कोशिश कर रहे हैं। गुरुदत्त ढकाल ने कहा, रेस्क्यू टीम और बचावकर्मी मौके पर मौजूद हैं। सभी एजेंसियां पहले आग बुझाने और यात्रियों को बचाने पर ध्यान केंद्रित कर रही हैं।

रीसेंट पोस्ट्स

You cannot copy content of this page