श्वेता और ऐश्वर्या राय के बीच अनबन के चलते, बिग बी ने बांटी इतने हिस्सों में अपनी 2800 करोड़ की संपत्ति


प्रापर्टी को लेकर अमिताभ बच्चन ने बड़ा ऐलान कुछ महीने पहले किया था| एक्टर ने साफ तौर पर कहा था कि उनकी जायदाद का हकदार केवल बेटा अभिषेक नहीं होगा| उनकी प्रॉपर्टी के दो हिस्से होंगे जो एकदम बराबर होंगे| जिसमें से एक अभिषेक बच्चन का तो दूसरा श्वेता बच्चन का होगा| अमिताभ बच्चन ने कभी भी अपने बेटा और बेटी के बीच भेदभाव नहीं किया है|

