कैसे बने IAS और मिले सरकारी नौकरी, तो टीना डाबी ने बताए खास मंत्र

शेयर करें

जैसलमेर।  2015 यूपीएससी टॉपर और आईएएस अफसर टीना डाबी देश में लाखों छात्र और छात्राओं की यूथ आइकन हैं। खासकर राजस्थान में तो हर लड़की चाहती है कि वह पढ़ लिखकर टीना डाबी की तरह बने। हालांकि टीना डाबी खुद समय-समय पर युवाओं के बेहतरीन भविष्य के लिए करियर काउंसिलिंग कार्यशाला का आयोजन रखती हैं। जिसमें वह आईएएस की तैयारी करने वाले स्टूडेंट के लिए सफलता पाने का सही तरीका और मोटिवेशनल क्लास लेती हैं। कुछ ऐसा ही नजारा हाल ही में जैसलमेर जिले में देखने को मिला। जब प्रशासन की तरफ से करियर काउंसिलिंग कार्यशाला रखी गई थी। इस दौरान छात्रों ने टीना डाबी से तरह-तरह के सवाल पूछे।

IAS Tina Dabi: हनीमून से लौटते ही टीना डाबी ने दी 'खुशखबरी', आईएएस अधिकारी  को अब मिलेंगी ये सुविधाएं, सैलरी भी बढ़ गई | IAS Tina Dabi Promotion as  Jaisalmer Collector DM

कलेक्टर ने बताया कैसे करियर में पाएं सफलता
दरअसल, ये नजारा जैसलमेर जिले में इंदिरा गांधी इंडोर स्टेडियम का था। जहां जिले के कलेक्टर टीना डाबी के अभिनव नवाचार जैसाण शक्ति (लेडीज फर्स्ट) अभियान के तहत छात्राओं के लिए करियर काउंसलिंग कार्यशाला का आयोजन किया गया था। जिसमें कई और विशेषज्ञों से  कई स्कूल और कॉलेज के छात्रों ने अपने करियर के लिए संवाद किया। इसमें स्टूडेंट्स ने टीना डाबी से सफलता पाने और उनकी सफलता के राज समेत कई सवाल किए।

टीना डाबी से स्टूडेंट्स ने किए ऐसे सवाल
बता दें कि इस काउंसलिंग के दौरान एक स्टूडेंट ने टीना डाबी से बात करते हुए कहा आदरणीय मैडम जी नमस्ते…क्या 12वीं के साथ आईएएस की तैयारी की जा सकती है? आईएएस बनने के लिए कितने घंटे की पढ़ाई जरूरी है? कमर्शियल पायलट बनने के लिए कैसे तैयारी करनी होगी? वहीं एक छात्रा ने पूछा मैडम जी आप इस देश की यूथ आइकन हैं, आपकी मोटिवेशन क्या है?’

जानिए सफल बनन है तो क्या सबसे ज्यादा जरूरी
टीना डाबी ने छात्रों के सभी सवालों के एक-एक करके जबाव दिए। उन्होंने कहा-लोगों से मिलता स्नेह उन्हें पूरी लगन से काम करने के लिए प्रेरित करता है। यही मेरा मेटिवेशन है। टीना डाबी ने कहा कि हर सफलता के लिए संघर्ष एवं समर्पण आवश्यक है। इसलिए कोई भी विद्यार्थी संघर्ष से न घबराए और अपना शत प्रतिशत देकर मेहनत करें तो उसे सफलता एक दिन जरूर मिलेगी।

करियर के लिए दो-तीन विकल्प जरूर रखे…
टीना डाबी ने आगे बात करते हुए छात्रों से कहा कि आज का युग प्रतियोगिता का युग है। इसलिए हर छात्र को अपने करियर के प्रति गंभीर होने होने की जरूरत है। आपको जिस भी फील्ड में जाने की इच्छा हो तो उसके लिए मन लगाकर सही दिशा में मेहनत करना पड़ेगी।  इसलिए हर प्रतियोगी अपने करियर के लिए दो-तीन विकल्प जरूर रखे और खूब मेहनत करे।

रीसेंट पोस्ट्स

You cannot copy content of this page