इंग्लिश लिटरेचर में पोस्ट-ग्रेजुएट, दिखने में मॉडल, फिर जॉब छोड़ क्यों बेच रही चाय, जाने वजह



शर्मिष्ठा घोष पूरे देश में अपने चाय ब्रांड लुफ्थांसा की शाखाएं खोलना चाहती हैं। उनका विजन इस स्टार्टअप को बड़े लेवल पर ले जाना है। शर्मिष्ठा अपने चाय के स्टार्टअप को चायोस जितना बड़ा ब्रांड बनाना चाहती हैं। इसके लिए वह दिन रात मेहनत कर रही हैं। बाकी युवाओं को भी छोटे मोटे काम करने में हिचकना नहीं चाहिए। शुरुआत में भले आपको बड़ी जॉब न मिले। लेकिन छोटे-छोटे काम कर अनुभव एकत्रित कर लॉंग टर्म बेनीफिट के बारे में सोचना चाहिए।

