दुर्ग में घर के सामने से खड़ी कार उड़ा ले गया चोर, दो दिन की तलाश के बाद थाने पहुंचा कार मालिक


दुर्ग। इन दिनों शहर में चोरों के हौसले काफी बुलंद हो गए हैं। दुर्ग के सिंधिया नगर में एक मकान के सामने से कार चोरी हो गई। कार मालिक हमेशा अपनी कार को यहीं रखता था। रात को सोने से पहले उसने कार सही सलामत देखी लेकिन सुबह उठकर देखा तो कार गायब मिली। दो दिन यहां वहां तलाश करने के बाद तीसरे दिन थाने पहुंचकर इस मामले की शिकायत दर्ज कराई। मोहन नगर पुलिस ने इस मामले में अज्ञात के खिलाफ धारा 457, 380 के तहत अपराध दर्ज कर चोर की तलाश शुरू कर दी है।
मोहन नगर पुलिस ने बताया कि सिंधिया नगर राणे किराना स्टोर्स के सामने एसके वर्मा के मकान के पास की यह घटना है। इस मकाम में एम सुधाकर नाम का शख्स किराए में रहता है। दुर्ग साइंस कॉलेज के पास इनकी स्टेशनरी की दुकान है। रोज की तरह 20 जनवरी को घर पहुंचा तो उसकी कार घर के बाहर की खडी थी। 21 जनवरी को सुबह देखा तो कार गायब थी। कार का नंबर CG 10 F 6992 है। कार 2009 मॉडल की है और वर्तमान में इसका बाजार मूल्य 55 हजार रुपए के करीब है। घटना की शिकायत के बाद पुलिस ने अज्ञात चोर की तलाश शुरू कर दी है।

