स्वयंसेवकों ने घर-घर जाकर कोरोना से बचने के बताये उपाय

शेयर करें

गुरूर। कोरोना से लडऩे के लिए शासकीय महाविद्यालय अरमरीकला के मार्गदर्शन में जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों द्वारा कोरोना से बचने के लिए ग्राम अरमरीकला के घरों में जाकर व पंचो से मिलकर कोरोना वायरस के बचाव लक्षण, उपाय तथा सरकार द्वारा बताए हुए नियमों को पालन करने के लिए लोगों से अपील की जा रही है।

स्वयंसेवकों ने ग्रामीणों को बताया कि बार-बार साबुन से हाथ धोते रहें, मास्क का उपयोग करें, सरकार द्वारा निर्देशित आरोग्य सेतु एप के बारे में बताया। किसी भी प्रकार से लक्षण दिखने पर तुरंत प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में जाने के लिए आग्रह भी किया जा रहा है।

जागरूकता अभियान में स्वयंसेवक प्रताप सिंह, टेकराम पटेल, दीपक साहू, डेमन साहु, राजा साहू सहित शासकीय महाविद्यालय अरमरीकला एवं शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अरमरीकला के स्वयंसेवको का सहयोग रहा।

रीसेंट पोस्ट्स

You cannot copy content of this page