सुनिधि से शादी टूटने की खबर को पति हितेश ने बताया अफवाह

शेयर करें

मुंबई । बॉलिवुड की बेहतरीन सिंगर सुनिधि चौहान ने मशहूर म्यूजिक कंपोजर हितेश सोनिक से शादी की है। सुनिधि और हितेश की शादी को 8 साल हो गए हैं और उनका एक 2 साल का बेटा भी है। हालांकि पिछले कुछ दिनों से ऐसी खबरें आ रही हैं कि दोनों की रिश्ता कुछ ठीक नहीं चल रहा है। कहा जा रहा है कि पिछले कुछ दिनों से हितेश और सुनिधि अलग रह रहे हैं और उन्होंने अपने अलग होने की खबर को छिपा कर रखा है। अब इन अटकलों पर फाइनली हितेश सोनिक का रिऐक्शन आ गया है। सुनिधि से कॉन्टैक्ट किया तो उन्होंने इस मुद्दे पर कॉमेंट करने से इनकार कर दिया। जब उनके पति हितेश से संपर्क किया गया तो उन्होंने ऐसी सभी खबरों को खारिज कर दिया। उन्होंने कहा, यह सच नहीं हैं। जब हितेश से कहा गया कि उनकी पत्नी सुनिधि ने तो इस खबर पर कोई प्रतिक्रिया करने से इनकार कर दिया है तो उन्होंने कहा हो सकता है कि सुनिधि इस पर कॉमेंट नहीं करना चाहती हों क्योंकि यह बेहद अपमानजनक खबर हैं और इसके बारे में सोचा भी नहीं जा सकता। हितेश ने कहा वह सुनिधि के साथ एक साथ एक ही घर में रह रहे हैं।

उन्होंने हंसते हुए कहा हम एक ही छत के नीचे रह रहे हैं। मैं घर की साफ-सफाई में इतना बिजी हूं कि मैंने तो इस खबर को पढ़ भी नहीं पाया। लॉकडाउन में हम लोगों ने अपने घर का काम बांट लिया है। हो सकता है कि वह (सुनिधि) मेरी साफ-सफाई से खुश न हो और शायद इसीलिए ऐसी खबरें आनी शुरू हो गईं। बता दें कि सुनिधि चौहान ने साल 2002 में बॉबी खान से शादी की थी। हालांकि उनका यह रिश्ता नहीं चल सका और 2003 में ही यह शादी टूट गई। बाद में 2012 में सुनिधि ने म्यूजिक डायरेक्टर हितेश सोनिक से दूसरी शादी की थी।

रीसेंट पोस्ट्स

You cannot copy content of this page