50 करोड़ एपल यूजर्स के डेटा में लगी सेंध

शेयर करें

नई दिल्ली। एपल यूजर्स के डेटा को बड़ा नुकसान पहुंचा है। हाल में एक बग का पता चला है, जिसके बारे में कहा जा रहा है कि यह पिछले 8 सालों से यूजर्स के पर्सनल डेटा में सेंधमारी करने के लिए हैकर्स की मदद कर रहा था। इस साइबर अटैक में 50 करोड़ यूजर्स के डेटा की चोरी हुई है। इस हैकिंग में ऐपल ईमेल ऐप का इस्तेमाल हुआ है। जीरो-डे की मदद से हैकर्स को यूजर के आईफोन या आईपैड का पूरा ऐक्सेस बड़ी आसानी से मिल जाता है। आर्सटेक्निका की एक रिपोर्ट के मुताबिक यह खतरा साल 2012 में रिलीज हुए आईओएस 6 से ही मौजूद है और इस खामी का 2018 से हैकर्स तेजी से गलत फायदा उठा रहे हैं। ऐपल ने इस खामी को स्वीकार किया है। कंपनी के एक प्रवक्ता मे कहा कि यह खतरा आईफोन्स और आईपैड में ईमेल के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले ऐपल सॉफ्टवेयर में मौजूद था। इसके साथ ही कंपनी ने कहा कि अब इस गड़बड़ी को ठीक करने के लिए जरूरी अपडेट तैयार कर लिया गया है और आने वाले कुछ दिनों में यह ग्लोबल यूजर्स तक पहुंच जाएगा।

रीसेंट पोस्ट्स

You cannot copy content of this page