अंतिम संस्कार पर परिवार वाले मेरा ही मांस खाएं.; ऐसी मेरी आखिरी इच्छा

शेयर करें

न्यूज़ डेस्क | एक ब्रिटिश इयान एटकिंस्टन नाम का शख्स चाहता था कि मरने के बाद उसे अपने ही परिवार वालों की प्लेट में परोसा जाए| वो चाहता था कि उसे टुकड़ों में काटकर परिवार को खिलाया जाए| हालांकि ब्रिटेन में नरभक्षण वैध नहीं है, ऐसे में उसकी इच्छा तो पूरी नहीं हो पाई, लेकिन जानने वाले इसे सुनकर डर ज़रूर गए|

आपको बता दें कि ब्रिटेन में इस शख्स की इच्छा भले ही नहीं पूरी हो पाई लेकिन सेनेमा नाम की जनजाति में अगर उसका जन्म हुआ होता तो ये इच्छा पूरी हो जाती| दरअसल इस जनजाति के लोग अंतिम संस्कार के लिए मृत शरीर को पत्तों और दूसरी चीज़ों से ढक दिया जाता है| 30-40 दिन बाद वे उसे वापस लाते हैं बच गए शरीर को जलाते हैं| शरीर को जलाने के बाद जो राख बचती है, ये लोग उसका सूप बनाकर पी जाते हैं| इस रिवाज़ का पालन यहां पारंपरिक तौर पर किया जाता आया है|

रीसेंट पोस्ट्स

You cannot copy content of this page