पुलिस की बड़ी कार्रवाई: तलवार दिखाकर मोहल्ले में गुंडागर्दी करने वाला बदमाश गिरफ्तार


भिलाई। शहर में गुंडा बदमाशों पर पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है। इसी कड़ी में सुपेला पुलिस ने पांच रास्ता क्षेत्र में तलवार नुमा हथियार के साथ एक बदमाश को गिरफ्तार किया है। बदमाश मोहल्ले के लोगों को हथियार दिखा कर डरा धमका रहा था। इसबीच यह जानकारी पुलिस तक पहुंची और सुपेला पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार किया।

सुपेला पुलिस ने बताया कि पांच रास्ता सुपेला में मनीष कुमार महार नाम का युवक धारदार हथियार दिखाकर लोगो को डरा धमका रहा था। हाथ में हथियार देख लोग भी सहमें हुए थे। इस बीच बदमाश युवक की शिकायत पुलिस तक पहुंची। सुपेला पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मौके पर पहुंचकर आरोपी मनीष कुमार उर्फ राजा को घेराबंदी कर पकड़ा गया। आरोपी के कब्जे से एक धारदार हथियार तलवार जब्त किया गया है। बदमाश को पुलिस ने पकड़ा तो यह देख मोहल्ले के लोगों ने राहत की सांस ली। आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत कार्रवाई की गई। इस पूरी कार्रवाई में सुपेला थाना प्रभारी दुर्गेश कुमार शर्मा, उप निरीक्षक लखेश गंगेश, प्रधान आरक्षक पंकज चौबे आदि का विशेष योगदान रहा।

