नाबालिग को झांसे में लेकर मामा ने 2 सप्ताह तक बनाया बंधक, गैंगरेप के बाद बेचने की थी तैयारी

शेयर करें

बलरामपुर। छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले में नाबालिग से गैंगरेप का मामला सामने आया है। आरोपी ने नाबालिग को दो सप्ताह बंधक बनाकर रेप को अंजाम दिया है। ये भी बताया जा रहा है की बच्ची आरोपी को मामा कहती थी। इतना ही नहीं इस वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी लड़की को यूपी में बेचने की फिराक में था। पुलिस ने पीड़ित लड़की की रिपोर्ट पर गैंगरेप करने वाले दो आरोपियों के साथ इस वारदात में सहयोग करने वाली महिला को भी गिरफ्तार कर लिया हैं।

पूरा घटनाक्रम बलरामपुर जिला के वनांचल क्षेत्र रघुनाथ नगर थाना क्षेत्र का हैं। बताया जा रहा हैं कि यहां 16 साल की नाबालिग लड़की अपनी नानी के घर जाने के लिए दो सप्ताह पहले घर से रवाना हुई थी। लेकिन गांव में रहने वाले आरोपी ने लड़की को झांसे में लेकर अपने घर पर बंधक बना लिया। इसके बाद आरोपी ने पहले नाबालिग लड़की के साथ रेप किया, इसके बाद पड़ोस में रहने वाले शख्स ने भी पीड़ित लड़की के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया गया। बताया जा रहा हैं कि इस पूरे घटना की जानकारी आरोपी की पत्नी को होने के बाद भी उसने लड़की को बचाने की कोशिश न कर उल्टे उसे बेचने की योजना बनाया गया।

करीब 2 सप्ताह तक बंधक बनने के बाद जब लड़की आरोपियों के चुगुल से छुटी तब उसने घर पहुंचकर पूरे घटना की जानकारी अपने परिजनों को बताई। थाना प्रभारी ने बताया कि पीड़िता के मुताबिक कथित रूप से रिश्ते में लगने वाली मामी उसे देह व्यापार के धंधे में उतारना चाहती थी। इसके लिए उन्होने पैसों का लालच देने के साथ ही स्मार्ट फोन दिलाने और झांसी में एक व्यक्ति के यहां रहने पर अच्छा कपड़ा और पैसा मिलने का लालच दिया गया था। जिसके झांसे में आने के बाद नाबालिग को बंधक बनाकर उसके साथ गैंगरेप की घटना को अंजाम दिया गया।

रीसेंट पोस्ट्स

You cannot copy content of this page