पत्नी ने लगाया गंभीर आरोप: पति अपने भाइयों के साथ संबंध बनाने के लिए बनाता है दबाव, विरोध करने पर करता है मारपीट

शेयर करें

कानपुर। आज महिलाएं अपने ही घर में सुरक्षित नहीं है। कानपुर में एक पुलिसकर्मी की पत्नी अपने ही पति के खिलाफ केस दर्ज कराने के लिए पुलिस अधिकारियों के चक्कर लगा रही है। पत्नी का आरोप है कि उसका पति शराब के नशे में उससे मारपीट करता है और अपने भाइयों के साथ संबंध बनाने का दबाव बनाता है।

महिला ने कहा कि जब वो इसका विरोध करती है तो उसे पति मारता-पीटता है। यह सिपाही स्वरूप नगर थाने में तैनात है। उसकी पत्नी सोमवार को पुलिस कमिश्नर के यहां शिकायत करने पहुंची थी। महिला ने कहा कि उसकी शादी 8 साल पहले हुई थी और अब पति उससे शराब के नशे में मारपीट करता है। दंपति का एक बच्चा भी है। महिला ने आरोप लगाया कि पति के भाई जब घर में आते हैं तो वह मुझे उनके साथ छोड़ कर चला जाता है, वह अपने भाइयों के साथ मुझे संबंध बनाने को कहता है और विरोध करने पर पीटता है। पुलिस कमिश्नर ऑफिस में एडीसीपी अशोक कुमार सिंह ने महिला के मामले को सुनते हुए सिपाही से भी बात की तो पता चला कि पति-पत्नी दोनों में अक्सर मारपीट होती है। एडीसीपी का कहना है सिपाही की पत्नी ने एक शिकायत पत्र दिया है। इस मामले को परिवार परामर्श केंद्र में भेजकर दोनों को बुलाकर निपटाने को कहा गया है।

रीसेंट पोस्ट्स

You cannot copy content of this page