एसडीएम आईएएस तिवारी ने दुर्ग के 34 पटवारियों को एक साथ जारी किया कारण बताओ नोटिस, जानिए वजह…

chintak news
शेयर करें

दुर्ग। एसडीएम आईएएस लक्ष्मण तिवारी ने जिले के 34 पटवारियों को एक साथ कारण बताओ नोटिस जारी किया है। एसडीएम ने नोटिस में लिखा है कि यदि 24 घंटे के बीतर सही कारण नहीं बताया गया तो वो उनके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई करेंगे। एसडीएम की इस कार्रवाई से पूरे राजस्व विभाग में हड़कंप मता हुआ है। एसडीएम कार्यालय से मिली जानकारी के मुताबिक जिले में कार्यरत 34 पटवारियों ने एक साथ 28 फरवरी को 1 दिन के अवकाश के लिए आवेदन दिया था। इतनी बड़ी संख्या में आवेदन आने से एसडीएम लक्ष्मण तिवारी ने कलेक्टर पुष्पेंद्र मीणा से बात की।

उन्होंने कहा कि यदि सभी को एक साथ अवकाश दिया जाता है तो राजस्व कार्यों में बाधा आएगी। आम लोग अपने काम के लिए परेशान होंगे। इसके बाद एसडीएम तिवारी ने सभी अवकाश आवेदन को अस्वीकृत कर दिया। साथ ही यह निर्देश दिया कि कोई पटवारी अवकाश पर नहीं रहेगा। एसडीएम तिवारी ने अवकाश आवेदन तो अस्वीकृत कर ही दिया, साथ ही वो सभी पटवारियों को कार्यालय औचक निरीक्षण करने पहुंच गए। इस दौरान उन्हें कोई भी पटवारी अपने कार्यालय में नहीं मिला। इसके बाद एसडीएम ने सभी 34 पटवारियों को शो काज नोटिस जारी किया और 24 घंटे के भीतर स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने का निर्देश दिया है। जो भी नोटिस का संतोषजनक जवाब नहीं देगा उसेक खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी।

रीसेंट पोस्ट्स

You cannot copy content of this page