बिल्डिंग से कूदकर नाबालिग के खुदकुशी मामले में आरोपित गिरफ्तार, आपत्तिजनक तस्वीरें वायरल करने दे रहा था धमकी


रायपुर। राजधानी रायपुर के टिकरापारा थाना क्षेत्र के बोरियाखुर्द आरडीए बिल्डिंग से कूदकर जिस नाबालिग छात्रा ने खुदकुशी की थी उस मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने इस मामले में दुबई निवासी मो समीर को गिरफ्तार कर लिया है। बताया जा रहा है कि मो समीन ने नाबालिग का इंस्टा में फेक आईडी बनाई और आपत्तिजनक तस्वीरे हासिल कर उसे वायरल करले की धमकी दे रहा था।

बता दें तीन दिन पहले बोरियाखुर्द आरडीए बिल्डिंग से छात्रा ने कूदकर खुदकुशी कर ली थी। इस मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने हर पहलू पर जांच की। जांच में पता चला कि छात्रा की सोशल मीडिया के माध्यम से दुबई निवासी मो समीर से दोस्ती हुई थी। समीर ने छात्रा की कुछ आपत्तिजनक तस्वीरे हासिल कर ली थी जिससे वह नाबालिग छात्रा को परेशान कर रहा था। फोटो वायरल करने की धमकी देने के अलावा पिछले सप्ताह भर से वह छात्रा से गाली गलौच कर रहा था। इन सभी बातों से परेशान होकर छात्रा ने खुदकुशी कर ली। इस मामले में आरोपी मो समीर के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया है। मोबाइल की जांच कराई जा रही है और मृतक छात्रा के पीएम रिपोर्ट का भी पुलिस को इंतजार है। इसके बाद आरोपी के खिलाफ अन्य धाराए जोड़ी जाएंगी।

