जीआरपी की बड़ी कार्रवाई: दुर्ग में पकड़ाए दिल्ली के गांजा तस्कर, 60 किलो गांजा के तीन तस्कर गिरफ्तार

शेयर करें

दुर्ग। जीआरपी ने ट्रेन से हो रही गांजा तस्करी के मामले में बड़ी सफलता पाई है। दुर्ग रेलवे स्टेशन पर जीआरपी की एंटी क्राइम स्क्वॉड ने दिल्ली के तीन तस्करों को पकड़ा है। इनमें एक महिला भी शामिल है। तीनों बड़ी लग्जरी अटैचियों में भरकर यह गांजा ले जा रहे थे। सभी तस्कर ओड़िशा से गांजा लेकर दिल्ली में खपाने जा रहे थे। पुलिस इनके पास से 60 किलो गांजा कीमती 6 लाख रुपए बरामद किया है। तीनों के खिलाफ जीआरपी द्वारा एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई की जा रही है।

एसआरपी रेल रायपुर निर्देश से मुखबिर कि सूचना पर जीआरपी एंटी क्राइम टीम ने मंगलवार को दुर्ग रेलवे स्टेशन के प्लेटफ़ॉर्म नंबर 2 पर खड़ी समता एक्सप्रेस तीन तस्करों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार तस्करों में प्रवीण कुमार (46), पूजा सोनी उर्फ़ बेबी (35) व फहीम (39) शामिल हैं। सभी दिल्ली के रहने वाले हैं। इसके पास से 3 ट्राली जिसके अंदर 60 किलो  गांजा भरकर रखा गया था उसे जब्त किया। जब्त गांजा की कीमत 6 लाख रुपए बताई जा रही है।  इस पूरी कार्रवाई में एएसआई बीएन मिश्रा, आरक्षक लक्ष्मण गाईन, मन्नु प्रजापति, संतोष राठौर, राजा दुबे व सौरभ नागवंशी का विशेष योगदान रहा।

रीसेंट पोस्ट्स

You cannot copy content of this page