खाली स्टेडियमों में आईपीएल से कोई दिक्कत नहीं : रोहित शर्मा

शेयर करें

नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट के स्टार बल्लेबाज रोहित शर्मा ने कहा है कि उन्होंने अपने करियर की शुरुआत दर्शकों के बिना ही की थी और अगर भविष्य का क्रिकेट भी इसी तरह खेला जाना है तो उन्हें कोई समस्या नहीं है। रोहित शर्मा ने कहा मैं चाहता हूं कि सब सुरक्षित रहें और गाइडलाइंस का पालन कर करें ताकि हम बाहर निकलकर अपनी पसंद का काम कर सकें। खाली स्टेडियम में खेलना थोड़ा अजीब तो होगा। पता नहीं फैंस इसे कैसे लेंगे। मैं बचपन में जाकर सोचूं कि कैसे जब मैंने क्रिकेट खेलना शुरू किया तो कोई नहीं देख रहा होता था। हमारे पास इतने बड़े स्टेडियम में खेलने का मौका नहीं होता था। मुझे लगता है कि जीवन दोबारा वहीं से शुरू हो जाएगा। लोग हमें टेलीविजन पर देख पाएंगे। कम से कम हम शुरुआत तो कर सकते हैं। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) को भी कोरोना वायरस महामारी के चलते अनिश्चित काल के लिए टाल दिया गया है। कहा जा रहा है कि इस बार आईपीएल (आईपीएल) को सिर्फ एक या दो मैदानों पर ही करवाया जा सकता है। इस पर रोहित ने कहा कि हमें यह देखना पड़ेगा कि सरकार की ओर से क्या दिशा-निर्देश आते हैं और उसके बाद ही इस टूर्नमेंट पर कुछ कहा जा सकेगा।

रीसेंट पोस्ट्स

You cannot copy content of this page