बड़ा हादसा: बालोद-राजनांदगांव मुख्य मार्ग पर नाबालिग ने कुदाई कार, सीधे गिरा नहर में, एयर बैग खुलने से बची जान

शेयर करें

बालोद। जिले में नाबालिग कार चालक के कारण एक बड़ा हादसा हो गया। हालांकि हादसे में किसी की मौत नहीं हुई लेकिन हादसे की तस्वीर आपकों दहलाने के लिए काफी है। दरअसल नाबालिग कार चालक अपने दो दोस्तों के साथ कार लेकिन निकला था। रास्ते में कार को नियंत्रित नहीं कर पाया और सीधे सूखे नहर में जा गिरा। गनिमत रही कि कार के एयरबैग खुल गए और बच्चों की जान बच गई। हादसे में कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई।

यह घटना बालोद-राजनांदगांव मुख्य मार्ग पर ग्राम तरौद के पास यह हादसा हुआ। घटना मंगलवार शाम की बताई जा रही है। यहां के आमापारा का रहने वाला नाबालिग अपने दो दोस्तों के साथ पिता की कार लेकर निकल गया। सड़क पर वह काफी स्टंट कर रहा था। कार को मस्ती में चलाते हुए रफ्तार भी बढ़ा दी। सड़क पर लगभग 100 की रफ्तार से कार चला रहा नाबालिग इसकी स्पीड कंट्रोल नहीं कर पाया और सड़क किनारे सूखे नहर में कुदा दिया। हादसे में कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई।

कार में एयर बैग लगे थे जो हादसे के साथ ही खुल गए। इससे कार चालक नाबालिग के साथ ही उसके दोनों दोस्तों की जान बची। आसपास के लोगों ने तीनों को कार से निकाला। इसके बाद तीनों नाबालिगों ने अपने अन्य दोस्तों को बुला लिया। इनसभी ने मिलकर कार को सीधा किया और ट्रैक्टर से खींचकर अपने घर ले गए। घटना का सीसी टीवी फुटेज भी वायरल हुआ है। इस मामले में बालोद थाना प्रभारी नवीन बोरकर ने कहा है कि नाबालिग कार चालक के कारण कई लोगों की जान जा सकती थी। इन पर कार्रवाई की जाएगी।

रीसेंट पोस्ट्स

You cannot copy content of this page