दुर्ग पुलिस की कार्रवाई: बर्थडे पार्टी में बजाया मूसेवाला का गाना, फिर की हवाई फायरिंग, आरोपी गिरफ्तार


भिलाई। दुर्ग जिले में इन दिनों पुलिस एक्स्ट्रा एक्टिव है। ट्रैफिक नियमों का बिना पालन किए गाड़ी चलाना और हथियार लहराने वालो की जमकर क्लास लग रही है। ऐसा ही एक ताजा मामला जिले के पुरानी भिलाई क्षेत्र से आया है। बताया जा रहा है कि, एक युवक जन्मदिन पार्टी में अवैध देशी कट्टे से हवाई फायरिंग किया था। जिसका वीडियो सामने आने के बाद दुर्ग पुलिस ने कार्रवाई की है।

आरोपी युवक की पहचान के.गौतम, पिता के.वेंकट राव, उम्र 29 वर्ष, निवासी देवबलोदा चरोदा थाना पुरानी भिलाई जिला दुर्ग (छ.ग.) के रूप में हुई है। आरोपी ने जन्मदिन पार्टी में हवाई फायर किया था। आरोपी के कब्जे से 01 देशी कट्टा और 1 नग खाली कारतूस खोखा बरामद हुआ है। आरोपी ने 30 हजार रूपये में देशी कट्टा खरीद कर अपने पास छिपाकर रखा था। एन्टी क्राईम, सायबर यूनिट दुर्ग और थाना पुरानी भिलाई ने संयुक्त कार्यवाही की है। पुलिस टीम द्वारा अवैध शस्त्र रखने वालों व बेचने वाले संदेहियों पर सतत निगाह रखी जा रही थी। आदतन अपराधियों व जेल से रिहा हुए अपराधियों से पूछताछ कर पतासाजी के प्रयास किये जा रहे थे। विषेष सूत्र भी लगाये गये थे। इसी दौरान विशेष सूत्रों से पता चला कि देवबलोदा चरोदा निवासी के.गौतम अपने पास देशी कट्टा रखा हुआ है। जिससे अपने जन्मदिन की पार्टी दोस्तो के साथ मनाते समय हवाई फायरिंग भी किया है।

इसकी सूचना पर टीम द्वारा के.गौतम को देवबलोदा चरोदा में घेराबंदी कर पकड़ा गया। प्रारम्भिक पूछताछ में आरोपी गुुमराह करता रहा। सघन पूछताछ के दौरान उसके मोबाईल फोन पर जन्मदिन के दिन हवाई फायरिंग करते हुये रिकार्ड किया गया वीडियो दिखाई दिया। जिसके आधार पर पूछताछ करने पर 30,000/- रूपये में अनिल सोनी उर्फ गुड़वा नाम के व्यक्ति से उक्त कट्टा एवं कारतूस को खरीदना, जिसे छिपाकर रखना बताया।
