छत्तीसगढ़ में मजदूरों से भरी पलटी ट्रैक्टर ट्राली, हादसे में 12 लोगों घायल


बालोद। छत्तीसगढ़ के बालोद में मजदूरों से भरी ट्रैक्टर ट्राली पलट गई है। इस हादसे में 12 लोग घायल हो गए हैं, जिनका उपचार डौंडी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में किया जा रहा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार जिलावाही गांव से काकड़कसा गांव ट्रैक्टर में गिट्टी भर के ले जा रहे थे। रोजगार गारंटी योजना के तहत तालाब निर्माण हो रहा है। चेक डेम के लिए गिट्टी मजदूरों द्वारा ले जाया जा रहा था, जो अनियंत्रित होकर रास्ते मे ही पलट गई है।

ट्रैक्टर में 13 लोग सवार थे, जिसमें 12 लोग घायल हुए हैं। 8 महिला और 4 पुरुष शामिल हैं। सूचना मिलने पर 108 की टीम मौके पर पहुंची। घायलों को अस्पताल पहुंचाया। जहां मजदूरों का इलाज किया जा रहा है। घटना के बाद घटना स्थल में घंटों तक चीख पुकार मची रही। जैसे ही घटना की सूचना मिली तो गांव के सरपंच छबि लाल भी मौके पर पहुंचे. घायलों को हॉस्पिटल पहुंचाने में मदद की।

