शादीशुदा प्रेमिका के सामने प्रेमी ने खुदकुशी, डोंगरगढ़ पहाड़ी के व्यू प्वाइंट से लगाई छलांग

शेयर करें
राजनांदगांव। डोंगरगढ़ पहाड़ी के व्यू प्वाइंट से दुर्ग के युवक ने अपनी शादीशुदा प्रेमिका के सामने कूद कर जान दे दी है। घटना रविवार सुबह की बताई जा रही है। युवक अपने दो दोस्तों व शादी शुदा प्रेमिका को लेकर डोंगरगढ़ गया था। रात को डोंगरगढ़ के लॉज में रुकने के बाद सुबह माता के दर्शन करने गया और पहाड़ी के व्यू प्वाइंट से अचानक छलांग लगा दी। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची डोंगरगढ़ पुलिस ने युवक को अस्पताल पहुंचाया लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी।

मृतक की पहचान हरिनगर दुर्ग निवासी संतोष राव (23) के रूप में हुई। वह दो दोस्तों और अपनी पूर्व प्रेमिका के साथ रात में डोंगरगढ़ पहुंचा था। पूर्व प्रेमिका की पहले से शादी हो चुकी थी। चारों रात में रुके और दूसरे दिन रविवार की सुबह मंदिर दर्शन के लिए पहुंचे। दर्शन करने के बाद संतोष राव अपनी शादीशुदा प्रेमिका के साथ व्यू प्वाइंट के पास पहुंचा और अचानक छलांग लगा दी। नीचे गिरा संतोष राव गंभीर रूप से घायल हो गया।

घटना की सूचना तत्काल पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल संतोष राव को तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पहुंचाया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। डोंगरगढ़ पुलिस मर्ग कायम कर मामले की जांच में जुट गई है। घटना रविवार सुबह लगभग 11 बजे की है। युवक ने आत्महत्या क्यों की यह स्पष्ट नहीं है। संभावना जताई जा रही है कि संतोष राव का साथ आई उसकी पूर्व प्रेमिका से किसी बात को लेकर विवाद हुआ हो और उसने जान दे दी। फिलहाल सभी पक्षों से पूछताछ के बाद ही घटना का कारण स्पष्ट हो पाएगा।

रीसेंट पोस्ट्स

You cannot copy content of this page