दुर्ग में मर्डर: 2500 रुपए को लेकर दो परिवारों में हुआ विवाद, डंडे से पीटकर पड़ोसियों ने कर दी हत्या, दो आरोपी गिरफ्तार



एसपी डॉ अभिषेक पल्लव ने बताया कि मोहननगर थाना क्षेत्र में शांतिनगर अंबेडकर आवास जी-13 में रहने वाले मुकेश लंजीयर (26) का अपने पड़ोस में रह रहे शिव श्याम कुंवर एवं सतीश श्याम कुंवर के मध्य 2500 रुपए का लेनदेन था। इसी बात को लेकर सोमवार की दोपहर को दोनों ही परिवारों के मध्य विवाद हो गया। मामूली बहस शुरू हुआ विवाद खूनी संघर्ष में बदल गया। शिव श्याम कुमार एवं सतीश श्याम कुमार के परिवार मुकेश को डंडे से मारा गया जिसमे मुकेश को सिर एवं पसली में चोट आई।

सिर पर चोट खाने के बाद मुकेश घर पहुंचा और पानी पीकर सो गया। इसके बाद शाम मुकेश के परिवार वालों ने देखा कि मुकेश हिल् डुल नहीं रहा है। यह देख परिवार वाले उसे अस्पताल लेकर गए जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित किया। घटना की सूचना मिलते ही तत्काल मोहन नगर पुलिस हरकत में आई और दोनों ही आरोपी शिव श्याम कुंवर एवं सतीश श्याम कुमार को गिरफ्तार कर लिया। एक आरोपी गिरफ्तारी के डर से फरार होने की फिराक में था उसे पुलिस ने रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार किया।

