सिर्फ अनुबंध के उल्लंघन से नहीं बनता धोखाधड़ी का आपराधिक मामला: सुप्रीम कोर्ट


नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि सिर्फ अनुबंध के उल्लंघन भर से आपराधिक मुकदमा चलाने का मामला नहीं बनता, इसके लिए लेनदेन की बिल्कुल शुरुआत से ही बेईमानी का इरादा प्रदर्शित करना होगा। जस्टिस A. S. ओका और जस्टिस राजेश बिंदल की बेंच ने कहा कि सिर्फ वादा निभाने की विफलता का आरोप लगाना आपराधिक कार्यवाही शुरू करने के लिए पर्याप्त नहीं होगा।

सुप्रीम कोर्ट ने ये टिप्पणियां पंजाब एवं हरियाणा हाई कोर्ट के एक आदेश को खारिज करते हुए कीं। हाई कोर्ट ने जमीन बिक्री के एक मामले में एक व्यक्ति के विरुद्ध IPC की धारा 420, धारा 120B और धारा 506 के तहत दर्ज FIR को रद करने से इन्कार कर दिया था। शीर्ष अदालत सरबजीत कौर की याचिका पर सुनवाई कर रही थी जिसने हाई कोर्ट के आदेश को चुनौती दी थी। सुनवाई के दौरान शीर्ष अदालत ने कहा, ‘आपराधिक अदालतों का इस्तेमाल बदला लेने या दीवानी विवादों को निपटाने के लिए पक्षकारों पर दबाव बनाने के लिए नहीं होना चाहिए। जब भी आपराधिक मामले के लिए जरूरी तथ्य होंगे तो आपराधिक अदालतों को संज्ञान लेना होता है।

