भिलाई से लापता हुई छात्रा का शव बेमेतरा में मिला, 40 दिन पहले घर से निकली थी और फिर नहीं लौटी

शेयर करें

भिलाई। भिलाई से लापता छात्रा का शव बेमेतरा में मिलने से सनसनी मच गई है। छात्रा का नाम कल्पना सिंह राजपूत था और एमए फाइनल ईयर की पढ़ाई कर रही थी। 24 जनवरी को छात्रा अपने घर से कपड़ा सिलाने जाने की बात कहकर निकली थी, जिसके बाद घर नहीं लौटी। परिजनों ने बेटी की गुमशुदगी की शिकायत भिलाई के वैशाली नगर थाने में दर्ज कराई थी।

जानकारी के मुताबिक, छात्रा के शव के बारे में जानकारी बेमेतरा के जुनवानी गांव की एक महिला ने दर्ज कराई थी। शिकायत में महिला ने बेमेतरा पुलिस को बताया था कि उसका बेटा अदालत धुर्वे घर में शव रखकर कहीं चला गया और अबतक के वो लौटा नहीं। पुलिस भी संदेही युवक की तलाश में जुटी हुई है। फिलहाल युवक का पता नहीं चल पाया है।

इधर, पुलिस ये पता लगाने में जुटी हुई है कि आखिर युवती की मौत कैसे हुई और युवती बेमेतरा कैसे पहुंची इसकी जांच की जा रही है। साथ ही संदेही युवक अदालत धुर्वे कौन है और मृतिका को कैसे जानता था, इसकी भी जांच पुलिस कर रही है।

रीसेंट पोस्ट्स

You cannot copy content of this page