दुर्ग में डॉक्टरों व स्टाफ नर्स ने दिया धरना, किन्नरों के हंगामे के बाद जिला अस्पताल में पुलिस चौकी खोलने की मांग

शेयर करें
दुर्ग। जिला अस्पताल में किन्नरों द्वारा नर्सों से मारपीट के बाद सुरक्षा पर सवाल खड़े हो गए हैं। अस्पताल के डॉक्टर व नर्स इस घटना के साथ पहले हुई घटनाओं के कारण अपने आप को सुरक्षित महसूस नहीं कर रहे हैं। सोमवार को जिला अस्पताल के डॉक्टरों व नर्सों ने काम बंद कर प्रदर्शन शुरू कर दिया। इस दौरान इन्होंने मांग की है कि अस्पताल परिसर में एक पुलिस चौकी खुलनी चाहिए ताकि डॉक्टर व नर्स अपने आप को सुरक्षित महसूस कर सके। बता दें शराब के नशे में काजल किन्नर व दुर्गा किन्नर से जिला अस्पताल में नर्सों के  गाली गलौच व मारपीट की थी। इस मामले में नर्सों ने कोतवाली थाने पहुंचकर शिकायत भी दर्ज कराई। शिकायत के बाद कोतवाली पुलिस ने दोनों पर कार्रवाई भी की। इस घटना के बाद अपनी सुरक्षा को लेकिर चिंतित डॉक्टर व नर्सों से जिला अस्पताल परिसर में प्रदर्शन किया और परिसर में ही चौकी खोलने की मांग की।

सीएमएचओ ने दिलाया सुरक्षा का भरोसा
डॉक्टर व नर्सों के प्रदर्शन की खबर मिलते ही मुख्य स्वास्थ्य एवं चिकित्सा अधिकारी जेपी मेश्राम मौके पर पहुंचे और सभी को समझाइश दी। इस दौरान उन्होंने डॉक्टरों व नर्सों को सुरक्षा का भरोसा दिलाया। जेपी मेश्राम ने कहा कि अस्पताल परिसर में पुलिस चौकी खोलने की प्रक्रिया पूरी की जाएगी। यही नहीं दुर्ग कोतवाली पुलिस की टीम ने जिला अस्पताल में चौकी या पुलिस सहायता केन्द्र शुरू करने निरीक्षण भी किया। सीएमएचओ के आश्वासन के बाद सभी काम पर लौटे।

रीसेंट पोस्ट्स

You cannot copy content of this page