बीएसपी के कर्मचारी से 25 लाख रुपए से ज्यादा की ठगी, ठग ने ऐसे दिया झांसा

शेयर करें
रायपुर। भिलाई स्टील प्लांट में लाइजनिंग का काम करने वाला एक कर्मचारी 17 लाख रुपए के लोन के चक्कर में 25 लाख रुपए गवां बैठा। शख्स का नाम महमूद है जो कि टिकरापारा रायपुर का है। महमूद के पास अज्ञात कॉलर का फोन आया और उसने आसान प्रोसेस में लोन देने झांसा दिया। कॉलर ने लोन देने के नाम पर 25 लाख से ज्यादा की ठगी की। मामले में तेलीबांधा पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ धारा 420 के तहत अपराध दर्ज कर लिया है।

मिली जानकारी के अनुसार टिकरापारा निवासी महमूद अंसारी भिलाई स्टील प्लांट में लाइजनिंग का काम करता है। उसने थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराते हुए बताया कि 16 फरवरी 2022 को एक फोन आया। फोन करने वाले ने खुद को सुजाता जैन सिटी फाइनेंस मुंबई का कस्टमर मैनेजर बताते हुए आसान प्रोसेस पर लोन देने का झांसा दिया। महमूद इनके झांसे में आ गया और 17 लाख रुपए के लोन की जरूरत बताई।

इसके बाद कॉलर ने ठगी का खेल शुरू कर दिया। कॉलर के झांसे में आकर महमूद अंसारी ने आधार कार्ड, पैन कार्ड, चेक बुक और एक फोटो वाट्सएप के जरिए भेज दिया। इसके बाद कालर ने सबसे पहले 4 हजार रुपए प्रोसेसिंग फीस के लिए मांगे। इसके बाद अलग अलग किस्तों में महमूद से रुपए जमा कराता गया। 17 लाख रुपए के लोन के लिए महमूद ने अलग अलग किस्तों में 25 लाख 86 हजार 681 रुपए जमा कॉलर के खाते में जमा करा दिए। महमूद को लोन तो मिला नहीं उल्टे 25 लाख रुपए भी गवां बैठा। महमूद अंसारी की शिकायत पर तेलीबांधा पुलिस ने कॉलर के खिलाफ अपराध दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

रीसेंट पोस्ट्स

You cannot copy content of this page