दुर्ग से महिला को अगुवा कर भिलाई के होटल में किया रेप, तेजाब से महिला को जलाने की दी धमकी, आरोपी गिरफ्तार

शेयर करें

दुर्ग। मोहन नगर थाना क्षेत्र में महिला से रेप का मामला सामने आया है। होली के दिन शंकर नगर निवासी बदमाश ने महिला को तेजाब से जलाने की धमकी दी और भिलाई के होटल में लेकर पहुंचा। यहां उसने महिला से रेप किया और किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी भी दी। इस मामले में महिला ने रविवार को मोहन नगर थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई। युवती की शिकायत पर मोहन नगर पुलिस ने धारा 342, 366, 376, 377, 506(बी) के तहत अपराध दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

मोहन नगर पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 12 मार्च को पीड़िता ने थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई है। पीड़िता ने बताया कि शंकर नगर दुर्ग निवासी सुनील महोबे (48) ने होली के दिन उससे रेप किया था। पीड़िता ने बताया कि सुनील महोबे ने उसे अकेला पाकर तेजाब फेंक कर जला देने की धमकी दी। धमकी देने के साथ ही उसने अपनी मोटर साइकिल में बिठाया और भिलाई पावर हाउस स्थित साई लॉज में लेकर पहुंचा। यहां पर सुनील महोबे ने युवती से जबरन शरीरिक संबंध बनाया और किसी बताने पर जान से मारने की धमकी भी दी। पीड़िता ने बताया कि घटना के बाद वह काफी डर गई थी और घटना के चार दिन बाद इसकी शिकायत दर्ज कराई। मोहन नगर पुलिस ने इस मामले में अपराध दर्ज कर तत्परता से कार्रवाई की है। आरोपी सुनील महोबे को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

रीसेंट पोस्ट्स

You cannot copy content of this page