भिलाई में लाखों की चोरी: शादी में मस्त था परिवार, आधी रात चोरों ने पार किये सोने-चांदी के जेवरात, देखें सीसी टीवी फुटेज


पुरानी भिलाई पुलिस के मुताबिक बजरंग पारा राम मंदिर के पीछे भिलाई तीन निवासी विजय निषाद ने इस संबंध में शिकायत दर्ज कराई है। शिकायत में विजय निषाद ने बताया कि उनके घर में 11 मार्च को शादी कार्यक्रम में उनकी बहन नीतू निषाद, मोना निषाद, ज्योति निषाद एवं अन्य मेहमान आए हुए थे। सभी का सामान नीचे के कमरे में था। शादी का कार्यक्रम घर के दूसरे मंजिल की टॉप पर में चल रहा था। रात्रि करीब 10.30 बजे घर के सभी लोग उपर ही थे। रात करीबन 11.30 बजे विजय की बहन नीतू निषाद नीचे आई तो देखी कि जहां हैंडबैग टंगा था वहां पर नहीं था।

नीतू निषाद के लेडिस हैंडबैग में सोने का 2 नग नेकलेस, एक जोडी सोने का आईरिंग, एक जोडी सोने का झुमका, एक जोडी चांदी का पायल, एक नग रियलमी C 30 कंपनी का एनराईड मोबाइल जिसमें आईडिया का सिम नंबर 9516850227 व नगदी रकम 3000 रुपए रखे थे। इसके अलावा बगल वाले कमरे में गोदरोज आलमारी में रखे मेरी बहन मोना का मंगलसूत्र काला मोती वाला जिसमें सोने का लाकेट लगा हुआ, एक सोने का फुल्ली, 2 जोडी चांदी का बिछिया व नगदी रकम 5000 रुपए व ज्योति निषाद का सोने का 1 नग नेकलेस आदि चोरी हो गया।

सीसी टीवी फुटेज में दिखा आरोपियों का चेहरा
चोरी की इस घटना की जांच के दौरान पुलिस ने सीसी टीवी फुटेज बरामद किया है। सीसी टीवी फुटेज में साफ देखा जा सकता है कि चोर रेकी कर रहे थे और मौका देखकर 11:05 बजे पहुंचे और घर में घुसे। इसके बाद चोरी की घटना को अंजाम देकर आराम से निकले। घर के लोगों ने शादी में व्यस्त होने के साथ ही काफी लापरवाही भी दिखाई। नीचे का गेट से लेकर सभी कमरों के दरवाजे खुले थे। यहां तक की अलमारी और उसके लॉकर में भी ताला नहीं लगा था। जिसका चोरों ने बखूबी फायदा उठाया।
