शीतला सप्तमी व्रत के शुभ अवसर पर सेल्फ प्रपोल्ड कंबाइन हार्वेस्टर की डिलेवरी


दुर्ग। चैत्र कृष्ण सप्तमी मंगलवार दिनांक 14-03-23 शीतला सप्तमी व्रत हिन्दु धर्म में एक महत्वपूर्ण त्यौहार माना जाता है, जो की शीतला माता को समर्पित एक दिवस है। देवी शीतला को माता पार्वती का अवतार माना जाता है सच्चे मन से देवी शीतला की आराधना करने पर संक्रामक रोगो से मुक्ति एवं प्रकृति द्वारा उपचार शक्ति रोग प्रतिरोधक क्षमता का विकास होता है ऐसे पावन दिवस पर सोनेसरार धमधा के कृषक सुयश वर्मा अपने लघु भ्राता रामानंद वर्मा के
जीवनोपार्जन हेतु कृषि कार्य में उपयोगी बहुफसलीय स्वचलित यन्त्र के एस एग्रीकल्चर की मशीन सेल्फ प्रपोल्ड कंबाइन हार्वेस्टर K.S. 9300 दिलाने का निर्णय लिया।

डिलेवरी लेते हुए शिव आनंदी इंटरप्राइजेस से सुयश वर्मा रामानंद वर्मा, कमलेश साहू, विवेकानंद वर्मा, नीलकंठ साहू डिलेवरी देते हुए अतिथि अजय टाइल्स पुलगॉव के प्रोपराइटर अजय सिंग जी एवं चिन्मय शर्मा कमला मोटर्स के युवा प्रभारी पदमेश जैन लेखाधिकारी सुमन देवांगन, सेल्स प्रमोटर सत्य लक्ष्मी नारायण व्यवस्थापक खेमचंद गुप्ता सर्विस हेड किशोर निषाद शोरूम प्रभारी पुष्पा निषाद इत्यादि साथी गण।

