मालवीय नगर दुर्ग के एक मकान में भीषण आग, अग्निशमन दल ने घंटों मशक्कत के बाद पाया काबू


मिली जानकारी के अनुसार मालवीय नगर निवासी द्वितेश भाई पटेल के मकान में बुधवार आधीरात को आग लग गई। धुआं से शुरू आग घर के और कमरों के अंदर बढ़ने लगा था। आग को देख घर के लोग बाहर निकल गए। आधी रात को ही आस पड़ोस के लोग भी पहुंच गए। आग बढ़ता देख अग्निशमन विभाग को सूचना दी गई। जिला अग्निशमन कार्यालय को रात लगभग 12:30 बजे सूचना मिली। सूचना मिलने के बाद अग्निशमन एवं आपदा प्रबंधन की टीम को तुरंत मौके पर रवाना किया गया।

मौके पर पहुंची अग्निशमन एवं आपदा प्रबंधन की टीम ने ने कई घंटों की मशक़्क़त से आग पर क़ाबू पाया गया। आग से किसी प्रकार की जनहानी तो नहीं हुई लेकिन घर का काफी सारा सामान जलकर खाक हो गया। आग कैसे लगी इसका कारण सामने नहीं आया है। मोहन नगर पुलिस इसकी जांच कर रही है। जिला अग्निशमन अधिकारी नागेंद्र कुमार सिंह, शिफ्ट प्रभारी घनश्याम यादव, फायरमेन टिकेन साहू, नगर सैनिक जवान संतोष कुमार, धनऊराम, जितेंद्र वर्मा आदि ने टीम बनाकर आग को समय पर काबू किया गया।

