सगे भाई ने फर्जी साइन कर निकाल ली बीमा की रकम, बहन ने दर्ज कराया भाई पर धोखाधड़ी का केस


भिलाई। सुपेला थाना अंतर्गत एचडीएफसी लाइफ इंश्योरेंस कंपनी से फर्जी हस्ताक्षर कर एक शख्स ने बीमा की रकम ऐंट ली है। सख्स ने अपनी सगी बहन को ही चूना लगा दिया। इस मामले में महिला की शिकायत पर पुलिस ने उसके भाई के खिलाफ धारा 420,467,468,471,34 के तहत अपराध दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

सुपेला पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 22 सी क्रास स्ट्रीट 01, सेक्टर 1 भिलाई निवासी मार्शलीना सेंटियागो ने अपने भाई आगस्टीन सेंटियागो के खिलाफ धोखाधड़ी की शिकायत दर्ज कराई है। शिकायत में उन्होंने बताया कि उनके पिता उनके पिता बीएसपी के अग्निशमन विभाग से सेवानिवृत्त हुए। सेवानिवृत्त पश्चात एचडीएफसी लाइफ इंश्योरेंस कंपनी मे 2,30,000 रुपए का बीमा लिया। कोराना महामारी के दौरान माता पिता की मृत्यू हो गई।

माता पिता की मृत्यू के बाद प्रार्थी के भाई आगस्टीन सेंटियागो ने अपनी एक महिला मित्र शीतल स्वामी के साथ मिलकर फर्जी दस्तावेज तैयार कराए और कर फर्जी तरीके से एचडीएफसी लाइफ इंश्योरेंस से 2 लाख 30 हजार रुपए निकाल लिए। प्रार्थी का कहना है कि पिता का बीमा होने के कारण उस राशि में से 50 फीसदी की वह भी हकदार है लेकिन भाई ने पूरी रकम हड़प ली है। महिला की शिकायत के बाद सुपेला पुलिस ने मामले की जांच की और आगस्टीन सेंटियागो के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज किया गया है।
