घर में रखी थी शराब, बीवी ने चुपके से पी लिया तो गुस्साए पति ने ले ली जान


जशपुर। घर में अधिकतर विवाद की वजह शराब होती है। जहां पत्नी अपने पति के नशे को लेकर झगड़ती है। लेकिन छत्तीसगढ़ के जशपुर से एक चौंकाने वाली वारदात सामने आई है। जहां बीवी होली के जश्न में पति की रखी हुई शराब पी गई। जब इस बारे में पति को पता चला तो उसने पीट-पीटकर महिला की हत्या कर दी। वहीं घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया।

पति को बोतल नहीं दिखी तो हो गया बीवी का मर्डर

पुलिस ने जब आरोपी को पकड़ा तो अपना जुर्म कबूलते हुए गिड़गिड़ाने लगा। साथ ही कहा-मैं क्या करता, मैं होली का जश्न मनाने के लिए शराब खरीदकर लाया था, सोचा कि होली वाले दिन पीऊंगा। लेकिन वो बिना बताए पूरी बोतल पी गई तो गुस्सा आ गया और उसकी डंडे से पिटाई कर दी। जब उसकी हालत बिगड़ने लगी तो मैं खुद पत्नी को अस्पताल लेकर गया, लेकिन इलाज कराते वक्त उसने दम तोड़ दिया। मेरा इरादा उसकी हत्या करना नहीं था। वो तो शराब नहीं मिली तो गुस्सा आ गया था।
आरोपी से 20 साल बड़ी थी पत्नी
बता दें कि यह घटना जशपुर जिले के कोतवाली क्षेत्र के शांति नगर की है। जहां होली त्यौहार के मौके पर आरोपी बबलू राम ने नशा नहीं मिलने की वजह से पत्नी ललिता एक्का (42) की हत्या कर दी। ललिता के पहले पति की मौत कुछ समय पहले हो गई थी। जिसके बाद उसने बबलू राम के साथ दूसरी शादी कर ली थी। बबलू शराब पीने का आदी था और वह आए दिन नशे में विवाद भी करता था। वो मजदूरी करके परिवार चला रहा था। महिला की मौत के बाद उसके भतीजे ने पति के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी। जिसके बाद युवक से सख्ती से पूछताछ की तो उसने अपना गुनाह कबूल लिया।
